हरियाणा को बचाना मेरा धर्म है, कोरोना के प्रकोप पर एमएचए निर्णय लेगा: विज

5/29/2020 3:38:38 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कोरोना के बढ़ते आतंक पर प्रतिक्रिया दी है। विज ने कहा कि हमें अपने प्रदेश को बचाना है जो मेरा धर्म है और मेरी ड्यूटी है। विज ने कहा कि हरियाणा में जिस तरह केस बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए जो निर्णय लेना है वह एमएचए ने ही लेना है, हम तो उनके आदेशों की पालना करेंगे।

विज ने कहा कि हरियाणा ने केंद्र की योजनाओं को सख्ती से लागू किया है। दिल्ली व आसपास के एरिया में जो केस तेजी से बढ़े हैं, जिसको देखते हुए सख्ती की गई है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात व सोनीपत चारों प्रमुख क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के एसीएस राजीव अरोड़ा के नेतृत्व में टीमें भेजी हुई है, जो स्टडी कर रही हैं।

 विज ने बताया कि अमेरिका से डिपोर्ट हुए 76 लोगों को कबूतर बाजी के माध्यम से मेक्सिको और वहां से अमेरिका भेजे गए, जिनकी शिकायत पर 70 मुकद्दमे दर्ज कर लिए गए हैं। वहीं अमेरिका से लौटे लोगों में से एक और पॉजिटिव मिला है, जिनकी संख्या 23 पहुंच गई है।

Shivam