महबूबा मुफ्ती की बेटी और राहुल गांधी पर जमकर बरसे अनिल विज, किया तीखा कटाक्ष

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 02:39 PM (IST)

चंडीगढ़( चंद्रशेखर धरणी):  महबूबा मुफ्ती की बेटी की ओर से जय श्रीराम के नारे को जबरदस्ती चलाए जाने वाले बयान पर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने तीखा कटाक्ष किया है। विज ने कहा कि "हिंदुस्तान हिंदुओं का घर है, हिंदुस्तानी अपने घर में अपने आराध्य का नाम नहीं लेंगे तो किसका नाम लेंगे ? अब यह (महबूबा मुफ्ती की बेटी) तो मानते नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का संधि विच्छेद भी करो तो हिंदुओं का स्थान अर्थात हिंदू हिंदुओं का स्थान, बाकी सब यहां पर मेहमान, यह मानकर चलना चाहिए"। विज ने कहा कि "हम मेहमान को भी पूरी कदर देते हैं, लेकिन है यह हिंदुओं का ही है, तभी इसीलिए इसका नाम हिंदुस्तान रखा गया है"। 

‘राहुल को अब समझ आनी चाहिए’
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बड़े लोगों के कर्ज माफ करने के बयान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किस आधार पर कह रहे हैं। बिना किसी आधार के बिना सिर पैर की बातें मारना ठीक नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी पेट तंज कसते हुए कहा कि अब तो राहुल गांधी की थोड़ी उम्र ज्यादा हो गई है और अब तो समझ आ जानी चाहिए।

‘दिल के बहलाने को ख्याल अच्छा’
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी द्वारा हरियाणा के चुनाव को लेकर की गई समीक्षा के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "अब दिल के बहलाने को ग़ालिब ख्याल अच्छा है। ये हार तो गए हैं आप किसी भी प्रकार से अपने अपने दिल को समझा ले, लेकिन हकीकत तो यह है कि जनता ने इनको नाकार दिया है और राजनीति का तकाजा ये है कि जनता के फैसले को सहर्ष स्वीकार कर लेना चाहिए"।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static