दिशा रवि केस: विज बोले- देश विरोध का बीज जिसके दिमाग में, उसका समूल नाश कर देना चाहिए

2/15/2021 2:20:35 PM

अंबाला (अमन कपूर): ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले की जांच कर रही स्पेशल सेल ने 22 साल की एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया है। दिशा रवि की गिरफ्तारी का मामला अब सियासी जंग का भी मामला बन गया है। इस मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जहां दिशा रवि को आड़े हाथों लेकर उस पर तीखा हमला बोला, वहीं प्रियंका गांधी और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल पर भी देशद्रोह को बढ़ावा देने के आरोप लगाए हैं। 


अनिल विज ने कहा कि देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए, फिर चाहे वह दिशा रवि हो या कोई और। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध करना सभी का अधिकारी है लेकिन, विरोध के लिए विदेशी ताकतों का इस्तेमाल करना देशद्रोह हैं और अगर इस पर रोक न लगाई गई तो यह छुआछूत की बीमारी की तरह फैलती जाएगी। वहीं विज ने प्रियंका गांधी और अरविंद केजरीवाल को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि जो लोग इन्हें समर्थन कर रहे हैं उन्हें इनका मकसद पहचानना चाहिए। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

 

Content Writer

vinod kumar