पशु अंगों की तस्करी के खेल का खुलासा, दो तस्करों को किया गिरफ्तार

6/30/2021 11:40:37 AM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : जिले में गीदड़ व गाोह के अंगों की तस्करी के खेल का खुलासा वाइल्ड लाइफ क्राइम ब्यूरो दिल्ली की टीम ने किया। तस्करी के मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से गीदड़ व गोह के करीब तीन दर्जन अंग बरामद किए हैं। आरोपियों के नाम बावल क्षेत्र के गांव नांगल तेजू निवासी प्रवीण एवं मोहित है।

वाइल्ड लाइफ क्राइम ब्यूरो ने सोशल मीडिया पर एक विडियो देखा था और उसी आधार पर इन आरोपियों से संपर्क कर जाल बिछाया और जैसे ही पशु अंगों से भरा बेग लेकर आरोपी आए टीम ने दोनों को धर-दबौचा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह अंग उन्होंने अलवर जिले के गांव सीलगांव के एक सपरे से खरीदे थे। पशु अंगों की कोई कीमत तय नहीं थी जो मिल जाए उसी में यह बेच देते थे। आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को आज फरीदाबाद की एनवायरमेंट कोर्ट में पेश किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana