पशु तस्करी के आरोपी चढ़े गौरक्षकों के हत्थे

1/24/2017 10:26:34 AM

अंबाला(मुकेश):श्रीकृष्णा गौसेवा सोसायटी के सहयोग से पुलिस ने एक महिन्द्रा पिकअप में क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाए जा रहे 10 पशुओं को तस्करों के कब्जे से मुक्त करवाया। दरअसल रविवार रात को सोसायटी प्रधान अजय चावला उर्फ मोनू को सूचना मिली थी कि कुछ पशुओं को महिन्द्रा पिक-अप में लादकर पंजाब होशियारपुर से यू.पी. वध के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना पर गौरक्षक मोनू, धीरज पाठक, ऋषभ प्रभाकर, शन्नत, सोनू भाटिया, सागर फंकर व मलकीत आदि ने शम्भू बैरियर पर नाकाबंदी कर दी और रात 10 बजे आरोपियों को काबू कर लिया। महिन्द्रा पिक-अप में 4 भैंसें व 6 कटड़े लदे थे। मुंह बांधकर ठूंस-ठूंसकर लादे गए इन पशुओं के लिए चारा-पानी तक की व्यवस्था नहीं थी। जिन्हें गौरक्षकों ने आरोपियों के कब्जे से मुक्त करवा लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी असलम व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

 

विधायक ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया 
इधर सोसायटी सदस्य विधायक असीम गोयल से मुलाकात की। जहां सोसायटी सदस्यों ने सेवा कार्यों का विधायक के समक्ष विस्तारपूर्वक उल्लेख किया व अपनी कुछ समस्याएं उनके समक्ष रखी। मोनू ने बताया कि विधायक ने सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष जाहिर करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर सोसायटी सदस्यों ने विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट किया।