संसद भवन में आतंकी हमले की 20वीं बरसी आज, CM खट्टर ने ट्वीट कर शहीदों को किया नमन

12/13/2021 11:37:03 AM

चंडीगढ़ : 20 साल पहले आज के दिन 13 दिसंबर 2001 को गोलियों की तड़तड़ाहट से संसद भवन में आतंकी हमला हुआ था। जब पाकिस्तान से आए पांच दहशतगर्दों ने दिल्ली में संसद भवन को गोलियों से छलनी करने की कोशिश की थी। बता दें कि उस समय सफेद रंग की एंबेसडर कार ने चंद मिनटों में गोलियों की बौछार से पूरे संसद भवन को हिला कर रख दिया था। आतंकियों का सामना करते हुए दिल्ली पुलिस के पांच जवान, सीआरपीएफ की एक महिला कांस्टेबल और संसद के दो गार्ड शहीद हो गए थे और 16 जवान इस मुठभेड़ में घायल हुए थे।
 

वर्ष 2001 में संसद भवन पर हुए आतंकी हमले के दौरान अपने प्राणों की आहुती देने वाले देश के वीर जवानों को मेरा शत-शत नमन।

लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा हेतु दी गई आपकी शहादत को देश सदैव याद रखेगा।

— Manohar Lal (@mlkhattar) December 13, 2021


वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संसद पर हुए आतंकी हमले के शहीदों को नमन किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वर्ष 2001 में संसद भवन पर हुए आतंकी हमले के दौरान अपने प्राणों की आहुती देने वाले देश के वीर जवानों को मेरा शत-शत नमन। लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा हेतु दी गई आपकी शहादत को देश सदैव याद रखेगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Writer

Manisha rana