Breaking: हरियाणा में 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित, 95.22% स्टूडेंट हुए पास

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2024 - 01:42 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया गया। 10वीं का वार्षिक परिणाम अबकी बार 95.22 प्रतिशत रहा। यह परिणाम दोपहर बाद बोर्ड की बैवबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर देखा जा सकेगा। बोर्ड चेयरमैन डा. वीपी यादव ने यह परिणाम घोषित करते हुए बताया कि अबकी बार परीक्षा परिणामों में फेल व पास के संबोधन को बोर्ड ने समाप्त करते हुए पास विद्यार्थियों को क्वालीफाईड तथा जो बच्चे पास प्रतिशत अंक नहीं ले पाए, उन्हे एसेंसीयल रिपीट (ईआर) से संबोधित करने का निर्णय लिया है, ताकि बच्चों में किसी प्रकार की हीन भावना का विकास ना हो।

डॉ. वीपी यादव ने बताया कि 10वीं कक्षा का परिणाम 95.22 फीसदी रहा। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 2 लाख 86 हाजर 714 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी थी। जिनमें 7 लाख 73 हजार 15 परीक्षार्थी पास हुए। इन परिणामों में लड़कियों की पास प्रतिशतता 96.32 रही। जबकि लडक़ों की पास प्रतिशतता 94.22 रही। उन्होंने बताया कि  छात्राओं ने छात्रों से 2.10 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 93.19 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 97.80 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.24 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.18 रही है। उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में पंचकुला जिला टॉप तथा नूंह जिला पायदान पर सबसे नीचे रहा। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static