पानीपत टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसान नेताओं का ऐलान, बोले- जब तक दिल्ली से सभी...

12/10/2021 4:30:43 PM

पानीपत(सचिन): प्रदेश भर में पिछले 11 माह से टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसान खुशी मना रहे हैं।  पानीपत टोल प्लाजा पर डटे किसानों ने एक बड़ा ऐलान किया है । उन्होंने कहा कि लौट रहे किसानों का पानीपत टोल प्लाजा से गुजरने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। किसानों ने ऐलान किया कि वे तब तक यहां पर बैठे रहेंगे, जब तक दिल्ली गए किसानों के सभी वाहन वापस न आ जाएं,  तब तक टोल पहले जैसे बंद ही रहेगा। 

किसानों ने इस बारे में टोल प्रशासन को भी सूचित कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ टोल प्रशासन भी किसानों की बात को मान चुके हैं। किसान नेताओं ने बताया कि 11 दिसंबर से ट्रालियां व किसानों के अन्य वाहन घर वापसी के लिए बॉर्डर से निकलेंगे। उनका पानीपत टोल पर स्वागत किया जाएगा। टाेल पर धरना समाप्त है, लेकिन जब तक किसानाें के सभी वाहन पानीपत टोल को क्रॉस नहीं कर जाते, तब तक वे यहीं पर जमे रहेंगे। इस दौरान किसानों को किसी प्रकार की खाने पीने की समस्या ना हो इसके लिए भी पानीपत के किसानों द्वारा लंगर की व्यवस्था टोल प्लाजा पर की जाएगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha