हरियाणा शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट की तारीखें घोषित, जानिए कब आएंगे नतीजे

5/17/2017 6:11:56 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज): कई दिनों से सोशल मीडिया पर भिवानी बोर्ड द्वारा घोषित होने वाले परीक्षा परिणामों की अलग-अलग अफवाहें फैलाई जा रही हैं। आखिरकार अब भिवानी बोर्ड द्वारा घोषित किए जाने वाले 10वीं व 12वीं परीक्षा के परिणामों की झूठी अफवाहों पर लगाम लग गई है। भिवानी बोर्ड के सचिव अनिल नागर ने ये साफ कर दिया है कि 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणामों की तिथि निर्धारित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 18 मई को 4 बजे 12वीं कक्षा का व 20 मई को 10वीं कक्षा का भिवानी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होगा।

बोर्ड के सचिव ने कहा कि लोग अपनी मर्जी से ही सोशल मीडिया पर अफवाहें फैला रहै हैं। उन्होंने बताया कि कल 2 बजे भिवानी बोर्ड प्रेस वार्ता करेगा जिसमें पूरी जानकारी दी जाएगी। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बार 12वीं कक्षा का परिणाम प्रतिशत बढ़ा जबकि 10वीं का घटा है। इस खबर से जहां 12वीं की परीक्षा देने वाले बच्चों के चेहरे खिले हुए हंै वहीं 10 वीं की परीक्षा देने वाले बच्चों में मायूसी छाई हुई है। हालांकि परिणाम कितने प्रतिशत बढ़ा व घटा है इसका पता कल ही चलेगा।