उच्चतर शिक्षा विभाग का वार्षिक कैलेंडर जारी

7/15/2018 10:48:52 AM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने योगा, बैडमिंटन, फुटबाल, क्रिकेट, वॉलीबाल, कबड्डी, बेसबॉल, बॉक्सिंग, जूडो और कुश्ती में अंतर महाविद्यालय स्टेट टूर्नामैंट/चैम्पियनशिप 2018-19 के आयोजन के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि योगा (महिला व पुरुष) का आयोजन 20 से 21 अगस्त 2018 तक राजकीय महाविद्यालय, जाटौली हेली मंडी, गुरुग्राम में किया जाएगा। इसके लिए टीम को 14 अगस्त 2018 को रिपोर्ट करना होगा। बैडमिंटन (महिला व पुरुष) खेल का आयोजन 19 से 22 सितम्बर 2018 तक हिंदू कालेज, सोनीपत में किया जाएगा। खिलाडिय़ों को 12 सितम्बर 2018 को रिपोर्ट करनी होगी।

 फुटबाल (महिला व पुरुष) का आयोजन 15 से 18 जनवरी 2019 को जाट कालेज, हिसार में किया जाएगा। इसके लिए खिलाडिय़ों को 10 जनवरी 2019 को रिपोर्ट करना होगा। इसी प्रकार क्रिकेट (पुरुष) का आयोजन 4 से 9 फरवरी 2019 को डी.ए.वी. कालेज, अम्बाला शहर में किया जाएगा और खिलाडिय़ों को 31 जनवरी 2019 को रिपोर्ट करना होगा तथा 13 से 16 फरवरी 2019 को वॉलीबाल(महिला व पुरुष) का आयोजन आई.जी. नैशनल कालेज, लाडवा (रादौर) में किया जाएगा। खिलाडिय़ों को 8 फरवरी 2019 को रिपोर्ट करना होगा। 

इसी प्रकार, कबड्डी (महिला व पुरुष) का आयोजन 25 से 28 फरवरी 2019 को एम.एम. कालेज फतेहाबाद में किया जाएगा और खिलाडिय़ों को 20 फरवरी 2019 को रिपोर्ट करना होगा। उन्होंने बताया कि बेसबॉल (महिला व पुरुष) खेल का आयोजन 6 से 9 मार्च 2019 को राजकीय महाविद्यालय, कालका (पंचकूला) में किया जाएगा और खिलाडिय़ों को 28 फरवरी 2019 को रिपोर्ट करना होगा।

Deepak Paul