सिपाही पेपर लीक मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 73 किए जा चुके हैं काबू

3/31/2022 10:30:39 AM

कैथल : हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में कैथल पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 3 दिन के रिमांड पर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच के लिए स्पैशल इन्वैसटिंग टीम (एस.आई.टी.) का गठन किया गया था। 

उक्त मामले में कैथल पुलिस द्वारा मामले की जड़ तक पहुंचते हुए सभी 11 ईनामी आरोपियों सहित कुल 73 को गिरफ्तार किया जा चुका है। एस.पी. ने बताया कि एस.आई.टी. के सदस्य पी.ओ. स्टाफ इंचार्ज इंस्पैक्टर सतबीर सिंह की टीम ने जिला जेल भिवानी के पास से उक्त मामले में एक अन्य आरोपी नवनीत (31) निवासी सैक्टर-31 पचंकूला को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ दौरान सामने आया कि नवनीत ने पहले से गिरफ्तारशुदा आरोपी कुलदीप व कैलाश के माध्यम से पहले से गिरफ्तारशुदा आरोपी मनजीत अहलावत को 49 लाख रुपए देकर 7-8 अगस्त 2021 को होने वाली हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दोनों शिफ्टों के पेपर प्राप्त किए थे। आरोपी नवनीत हरियाणा कमांडो पुलिस भर्ती परिक्षा के फर्जीवाड़े में भी शामिल होने के एक मामले में भिवानी जिला जेल में बंद था। 29 मार्च को जमानत होने उपरांत आरोपी को जिला जेल भिवानी के बाहर से काबू किया गया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana