कैंसर से जूझ रही महिला ने आठवीं मंजिल से कूदकर दी जान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 10:49 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-43 एरिया में कैंसर से जूझ रही एक महिला ने आठवीं  मंजिल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला काफी समय से कैंसर से जूझ रही थी। दवा लेने के बाद भी उसकी हालत लगातार बिगड़ रही थी जिससे वह मानसिक तनाव में थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


जानकारी अनुसार, उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी अनिता (65 वर्ष) ब्लड कैंसर से पीडि़त थी। उसका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था। जिसके चलते अनिता अपने परिवार के साथ गुरुग्राम के सेक्टर-43 में फ्लैट में किराये पर रहती थी। सोमवार की रात करीब 10 बजकर 45 बजे महिला ने इमारत की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। परिवार वाले जब घायल महिला को अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


घटना की सूचना मिलते ही सुशांतलोक थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। एफएसएल और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। पुलिस ने मृत महिला के परिवार वालों के बयान दर्ज किए हैं। मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जांच अधिकारी करण ने बताया कि जांच में सामने आया है कि ब्लड कैंसर होने की वजह से परेशान होने के कारण महिला ने आत्महत्या की है। कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static