सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने तोड़ा दम, 70 दिनों से आंदोलन में था मौजूद

2/9/2021 3:00:48 PM

 

सोनीपत(पवन राठी): तीन कृषि बिलों के विरोध में किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन लगातार जारी है। सिंघु बॉर्डर पर आज फिर एक किसान ने दम तोड़ दिया।  पानीपत के सिवाह गांव के रहने वाले 50 साल के किसान हरेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हालांकि यह बताया जा रहा है कि वह रात को खाना खाकर सोया था और सुबह सुबह नहीं उठा ।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सोनीपत कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाया गया। मृतक के भाई वीरेंद्र ने बताया कि वह पिछले 70 दिनों से किसान आंदोलन का हिस्सा था और सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल था। इस मामले की जानकारी देते हुए कुंडली थाना में जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर चल रहे धरने में हरिंदर निवासी पानीपत की मौत हो गई है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा कि आखिरकार उसकी मौत क्यों हुई अभी शुरुआती जांच में यह बताया जा रहा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha