सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने तोड़ा दम, पिछले दो महीने से था आंदोलन में शामिल

2/12/2021 4:26:51 PM

सोनीपत (पवन राठी) : केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली की सीमा पर आंदोलन लगातार जारी है और सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के मोगा के रहने वाले एक और किसान ने दम तोड़ दिया है। मृतक किसान हनसा सिंह जिसकी उम्र 72 साल है, पिछले 2 महीने से सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल था। सिंघु बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में अभी तक 19 किसान अपनी जान गवां चुके हैं और किसानों में इस बात को लेकर भी भारी रोष है।

जानकारी देते हुए पुलिस थाने में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राहुल ने बताया कि किसान की हृदय गति रुकने से मौत हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Manisha rana