कुंडली बॉर्डर पर एक और किसान ने तोड़ा दम, पिछले छह माह से आंदोलन में था शामिल

9/19/2021 4:06:39 PM

सोनीपत (पवन राठी): कुंडली बॉर्डर पर एक और किसान ने दम तोड़ दिया। मृतक किसान जय सिंह(74) लुधियाना का रहने वाला था। किसान की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाया, जहां से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। 

मृतक किसान जय सिंह के साथियों ने बताया कि सुबह वह ठीक-ठाक था था और चाय पानी पी कर बैठ गया था, लेकिन हृदय गति रुकने के कारण उसकी मौत हो गई। वह पिछले 6 महीने से किसान आंदोलन में अपनी भागीदारी दे रहा था। इस मामले की जांच कर रहे पुलिस थाना में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि किसान आंदोलन में लुधियाना के रहने वाले जय सिंह की मौत हो गई। अभी शुरुआती जांच में उसकी मौत का कारण हृदय गति रुकने से बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar