सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की हुई मौत, 22 फरवरी को हुआ था आंदोलन में शामिल

2/24/2021 2:11:41 PM

सोनीपत (पवन राठी) : सिंघु बॉर्डर पर लगातार किसानों का आंदोलन जारी है। इसी बीच किसानों की मौत का सिलसिला भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीती देर रात सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की और मौत हो गई। जिसके बाद आंकड़ा 21 पर पहुंच गया है। मृतक किसान पंजाब का रहने वाला है और बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से किसान की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार मृतक किसान मलकीत सिंह 65 वर्ष बद्दीसुरा जिला होशियारपुर पंजाब का रहने वाला है। किसान 22 फरवरी को बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल हुआ था। रात को खाना खाकर वह टीडीआई के पास अपने टेंट में सोया था और सुबह उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसान की मौत हुई है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

Content Writer

Manisha rana