परीक्षा शाखा की ऑटोमेशन में एक और छलांग, विद्यार्थियों का डाटा ऑनलाइन अपलोड

1/5/2019 10:56:13 AM

कुरुक्षेत्र(ब्यूरो): कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने ऑटोमेशन के क्षेत्र में एक और छलांग लगाते हुए 1,41,749 विद्यार्थियों  का डाटा राष्ट्रीय शैक्षणिक डिपॉजिटरी नैड पर ऑनलाइन अपलोड कर दिया है। अब दुनिया के किसी भी कोने में बैठे विद्यार्थी सीधे ऑनलाइन अपने सर्टीफिकेट नैड से डाऊनलोड कर सकेंगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डा. कैलाश चन्द्र शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए परीक्षा नियंत्रक व उनकी टीम को बधाई दी। परीक्षा नियंत्रक डा. हुकम सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षणिक डिपॉजिटरी नैड के कार्यान्वयन के लिए सी.डी.एस.एल. वेंचर्स लिमिटेड सी.वी.एल. और एन.एस.डी.एल. डाटाबेस मैनेजमैंट लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। 

विद्यार्थियों  के शैक्षणिक अवार्ड जैसे डिग्री, डिप्लोमा, सर्टीफिकेट, डिटेल माक्र्स कार्ड आदि ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा डिजीटल प्रारूप में इसे 9 जुलाई, 2017 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा लांच किया गया था। यह अकादमिक अवार्ड उपलब्ध करवाने के लिए 24&7 ऑनलाइन मोड है और इसकी प्रमाणिकता सुरक्षित भंडारण और आसान पुनप्र्राप्ति को मान्य करने में मदद करता है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, सरकार भारत ने नैड के कार्यान्वयन के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को अधिकृत किया था। परीक्षा नियंत्रक डा. हुकम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय शैक्षणिक डिपॉजिटरी के पोर्टल पर 1,41,749 छात्रों के डाटा अपलोड किए जा चुके हैं। एम.एच.आर.डी. के संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा ने बहुत कम समय में इतना बड़ा रिकार्ड अपलोड करने के लिए विश्वविद्यालय की सराहना की है।

Deepak Paul