चुनाव से पहले पकड़ा गया एक और शराब का जखीरा, ट्रक चालक फरार

10/17/2019 3:08:20 PM

सोनीपत(पवन राठी): हरियाणा में 21 अक्तूबर को होने वाले चुनाव के लिए अब चार दिन बाकी हैं। चुनाव की तिथि नजदीक आते ही शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं। पुलिस और आबकारी विभाग ने पिछले कल ही एक अवैध शराब से लदा ट्रक पड़ा था। इस ट्रक को पकड़े हुए अभी एक दिन भी नहीं हुआ था कि देर रात पुलिस ने एक और अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा। 



जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को सूचना मिली की एक ट्रक भिगान टोल के पास खड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद एडीओ केसी कंबोज टीम के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने जब जांच की तो ट्रक के अंदर 1000 शराब की पेटी भरी हुई थी। विभाग ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर ट्रक नंबर के आधार पर मालिक व चालक की तलाश शुरू कर दी।

जांच अधिकारी बड़ी औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर चालक व मालिक की तलाश शुरू कर दी है। उन्हें पकड़े जाने के बाद ही पता लग पाएगा कि शराब की पेटी कहां लेकर जाई जा रही थी। 

Edited By

vinod kumar