रेवाड़ी में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत, दो दिन पहले ही लगा था कोविड का टीका

4/8/2021 9:04:58 AM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : जिले में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा फिर  है। 77 दिन बाद मंगलवार देर रात्रि जिले में कोरोना से एक और मौत हुई। मंगलवार रात बावल के समीप एक गांव के 53 वर्षीय व्यक्ति जिसे दो दिन पहले ही कोविड का टीका लगाया था की मौत हो गई। मृतक को बुखार, उल्टी-दस्त के चलते बावल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां उसकी हालत खराब होने पर डॉक्टरों ने उसे रेवाड़ी रेफर कर दिया था। जहां उसका पहले कॉविड का सैंपल लिया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कोविड सैंपल की रिपोर्ट में मृतक कोरोना संक्रमित पाया गया। कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार नगर परिषद द्वारा उनका अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले 19 जनवरी को शहर की एक व्रद्ध महिला की मौत हुई थी। बुधवार को कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए। इनमें से तीन रेवाड़ी शहर व बाकी ग्रामीण एरिया के हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)

Content Writer

Isha