रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिला एक और खास तोहफा

8/6/2017 1:36:33 PM

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती):भाई-बहन के पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर जहां सूबे की सरकार ने महिलाओं और उनके साथ 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए हरियाणा रोडवेज में मुफ्त यात्रा करने की घोषणा की। वहीं, दूसरी ओर से शहर के एक ऑटो चालक ने भी महिलाओं को बस यात्रा के बाद घर तक फ्री पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। बस या रेल से यात्रा करने के बाद घर जाने के लिए महिलाओं को ऑटो का सहारा लेना पड़ता है, इसको ध्यान में रखते हुए महिला मानवाधिकार मिशन के सदस्य रिंकू ठाकुर ने रक्षाबंधन पर सरकार की तर्ज पर 36 घंटे फ्री ऑटो सेवा उपलब्ध करवाई है। 

महिलाओं का कहना है कि ऑटो चालक रिंकू द्वारा फ्री सेवा का जो कदम उठाया है वो तारीफ के काबिल है। जब सरकार सहयोग कर रही है तो उसमें लोग भी मदद के लिए सामने आ रहे हैं। अब देखना होगा कि कितने और लोग इस मिशन को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे।