किसान नेताओं का अनोखा फरमान, सरकार के लिए खड़ी हो सकती है मुसीबत

6/19/2021 4:01:38 PM

जींद (अनिल): तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार धरना लगाए दिल्ली बार्डर पर बैठे है। वहीं इसी बीत किसान नेताओं ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिससे सरकार की मुसीबत खडी़ हो सकती है।  अबकी बार  नगर निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव में सर्वसमिति से चुने जाएंगे। बता दें कि किसान आन्दोलन के साढ़े 6 महीने ज्यादा हो गए है लेकिन किसान नेताओ ओर सराकर के बीच मे 11 -12 दौर की वार्ता से आंदोलन में सहमति नही बन पाई है लेकिन किसान लगातार कोई न कोई नया फरमान तैयार कर लेते है।  

का कहना है कि अबकी बार  ऐसी रणनीति बनाई है कि अबकी बार पार्षद, ज़िला पार्षद, एमसी,ओर सरपंच का जो भी चुनाव आएगा उसमे जो भी प्रतिनिधि चुने जायेंगे वो सर्वसमिति से चुने जाएंगे,  जो प्रतिनिधि सराकर की तरफ से  चुनाव  लड़ेगा उसका बहिष्कार करेंगे और अबकी बार वोट से सर्वसमिति से प्रतिनिधि चुनने का काम करेंगे ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha