सिंघु बॉर्डर पर एक और युवा किसान ने तोड़ा दम, हृदय गति रुकने से हुई मौत

3/7/2021 4:06:14 PM

सोनीपत (पवन राठी) : तीन कृषि बिलों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। सिंघु बॉर्डर पर आज फिर एक किसान ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवा किसान हरेंद्र सिंह करनाल के असंध का रहने वाला था और हृदयाघात की वजह से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। 


किसान जगदीप ने बताया कि वह शुरू से ही आंदोलन में जुड़ा हुआ है और सेवा ही कर रहा है। वहीं अब दोबारा 4 मार्च को वह आया था और कल केएमपी के जाम में भी वह शामिल था। सबसे बड़ी दुख की बात यह है कि मृतक हरेंद्र सिंह की पत्नी का देहांत पहले ही हो चुका है और उसकी भी आज मौत हो गई। अब इनके पीछे एक 7 साल का बेटा रह गया है। 

जांच अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई है जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सामान्य अस्पताल लाया गया है। यह खेतीबाड़ी का काम करता था और शुरू से ही आंदोलन में शामिल था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana