हनीप्रीत की जमानत पर सवालः अंशुल छत्रपति ने सरकार और पुलिस का बताया 'Failure'

11/7/2019 1:14:24 PM

सिरसाः डेरा प्रमुख राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत को जमानत मिलने पर अंशुल छत्रपति ने पुलिस और हरियाणा सरकार पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस हनीप्रीत के खिलाफ सबूत क्यों नहीं पेश कर पाई। हरियाणा पुलिस के पास पुख्ता सबूत होने के बावजूद हनीप्रीत को जमानत कैसे मिली ये चिंता का विषय है।

 

अंशुल छत्रपति ने हनीप्रीत को जमानत मिलना सरकार और पुलिस को फेलियर बताया है। अंशुल ने कहा कि हनीप्रीत और राम रहीम ने प्रदेश में हिंसा फैलाई थी। सरकार को हनीप्रीत की जमानत के खिलाफ कोर्ट में रिवीजन पिटीशन डालनी चाहिए, वहीं जेल से बाहर आने पर हनीप्रीत को पुलिस द्वारा VIP ट्रीटमेंट देने पर भी अंशुल छत्रपति ने सवाल उठाये हैं।



कौन हैं अंशुल छत्रपति
अंशुल छत्रपति पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के बेटे हैं। उनके पिता रामचंद्र छत्रपति ने अपने अख़बार 'पूरा सच' में वो गुमनाम चिट्ठी छापी थी जिसमें गुरमीत राम रहीम पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था। बाद में रामचंद्र छत्रपति की उनके घर में हत्या कर दी गई थी।

Isha