किताबों की दुकान पर रद्दी पैड बनाकर बेची जा रही नवोदय विद्यालय की आंसरशीट

12/5/2018 12:18:03 PM

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना शहर में सब्जी मंडी के सामने किताबों की दुकान पर नवोदय विद्यालय की आंसरशीटों के रद्दी पैड बनाकर बेचे जाने का मामला सामने अाया है, गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक पत्रकार ने दुकान से रद्दी पैड खरीदे। जिन्हें खोल कर देखा गया तो अंदर विद्यालय की आंसरशीटें थी, जिसके बाद मामला एसडीएम आशीष वशिष्ठ के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने दुकान पर जाकर जांच की तो आंसरशीट जींद के खूंगा कोठी नोवदय विद्यालय की मिली। उन्होंने इस मामाले की जांच गोहाना खंड के बीईओ सुभाष भारद्वाज को सौंपी। 

इस मामले में जब बीईओ सुभाष भारद्वाज ने राजू पुस्तक भंडार पर पहुंच कर पैडों की जांच की दो आंसरशीट के दोनों हिस्से मिल गए और उन्हें मिलाकर देखा तो वह पूरी आंसरशीट बन गई, जांच अधिकारी ने दुकानदार राजू से पूछा कि उन्हें यह पैड कहा से खरीदे है, उन्होंने बताया कि वह एक रोहतक के व्यक्ति से खरीदते है जिन्होंने अपनी प्रैस लगा रखी है। जिसके बाद उन्होंने उसका नंबर व पता नोट कर लिया।

दुकानदार के बयान दर्ज कर एसडीएम आशीष वशिष्ठ को इसकी रिपोर्ट कर दी है। वह आगे मामले की जांच कराने के निर्देश देंगे तो इसकी जांच करेंगे

गौरतलब है की इस तरह से नवोदय विद्यालय की अासंर शीटों को रद्दी में नहीं बेचा जा सकता है। ऐसा करने से इसका गलत इस्तमाल हो सकता है या फिर बच्चों को यह बाहर देकर पेपर कराने के बाद इन्हें वापिस रखा जा सकता है। यह जींद के विद्यालय की आंसरशीट मिलना कही न कही बड़े घोटाले की तरफ इशारा कर रहा है 

 

 

Deepak Paul