रिश्वत मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने जेई को किया गिरफ्तार, सरपंच से इस एवज में की थी डिमांड..
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 04:39 PM (IST)
सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा में पंचायती विभाग के जेई को एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी जेई ने पानी की निकासी की पाइप के बिल पास करवाने की एवरेज में 1 लाख 10 हजार रूपये की मांग कर रहा था। खुहवाली ढाणी के सरपंच की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने पंचायती विभाग के जेई को गिरफ्तार कर लिया है। टीम आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।
एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के डीएसपी अमित बेनीवाल ने बताया कि उन्हें खूह वाली ढाणी के सरपंच ओमप्रकाश की ओर से शिकायत मिली थी कि पंचायती विभाग के जेई लविश कुमार पानी की निकासी की पाइप के बिल पास करने की एवरेज में रिश्वत की मांग कर रहा है। 1 लाख 10 हजार रूपये की बिल पास करने के लिए मांग कोई गई थी। उन्होंने बताया कि जेई को नियम अनुसार गिरफ्तार कर लिया है। अब कोर्ट में पेश किया जायेगा।
अधिकारी ने की अपील
डीएसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर सरकारी कर्मचारी किसी भी प्रकार पैसे की डिमांड करता है तो हमारे टोल फ्री नंबर पर काल कर सकते हैं। ताकि इस तरह के अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)