एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा रिश्वतखोर कांस्टेबल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 10:17 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली खाकी एक बार फिर शर्मसार हुई है। केस दर्ज न करने की ऐवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो गुड़गांव की टीम ने काबू किया है। आरोपी की पहचान कांस्टेबल यशपाल के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ प्रिवेंश ऑफ करप्शन एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

जानकारी के मुताबिक, गुड़गांव निवासी राजीव चंद्रा ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी थी कि उनके मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा लागू किए गए ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान के नियमों के तहत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-29 थाने में तैनात कांस्टेबल यशपाल उनकी कंस्ट्रक्शन साइट पर आए और काम रुकवा दिया। उन्होंने ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान की वर्तमान में लागू स्टेज-2 की उल्लंघना होने की बात कही। इसके साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी। मामले का निपटारा करने के लिए उन्होंने 15 हजार रुपए की मांग की। इस सूचना पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज शाम को कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल यशपाल को उस वक्त काबू कर लिया जब वह यह राशि शिकायतकर्ता से वसूल रहे थे। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static