GST कार्यालय पर सीबीआई का छापा, एंटी-इवेशन का अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार(VIDEO)

9/11/2018 9:32:28 AM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): सोमवार शाम को सीबीआई की टीम ने रोहतक स्थित जीएसटी कार्यालय में रेड की और एंटी-इवेशन के अधीक्षक सुदेश कुमार को सात लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि फतेहाबाद निवासी राईस मिलर राजकुमार जिंदल ने सीबीआई को शिकायत दी थी कि एंटी-इवेशन के अधीक्षक ने जीएसटी का डर दिखाकर उससे दस लाख रुपये की रिश्वत मांगी है और वह अधीक्षक को एक लाख रुपये रिश्वत पहले दे चुका है। धान की खरीद व चावल की बिक्री को लेकर जीएसटी की तरफ से उसे सम्मन किया गया था। 

जब उसने अधिकारियों से इस बारे में संपर्क साधा तो कई गुणा जुर्माना करने का डर दिखाया गया। इसके बाद उन्होंने रोहतक स्थित जीएसटी कार्यालय में अधीक्षक सुदेश कुमार से संपर्क किया तो उन्होंने दस लाख रुपये रिश्वत मांगी, बाद में सौदा आठ लाख रुपये में तय हुआ। 28 अगस्त को उसने अधीक्षक सुदेश कुमार से एक लाख रुपये रिश्वत दी थी और दस तारिख को सात लाख रुपये देने की बात कही थी।

शिकायत के आधार पर सीबीआई की विशेष टीम रोहतक पहुंची और आरोपी अधिकारी सुदेश कुमार को रंगे हाथों सात लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। देर रात तक सीबीआई की टीम मामले को लेकर अधिकारियों से पूछताछ करती रही और मामले से जुडे कागजातों भी अपने कब्जे में ले लिया है। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम आरोपी को अपने साथ ले गई।

शिकायतकर्ता राजकुमार जिन्दल ने बताया कि उसका फतेहाबाद में राइस मिल्ज है। वहां जीएसटी ऑफिस रोहतक की तरफ से मुझे नोटिस दिया। जिसमें जीएसटी को भरने का डर दिखा कर सुदेश अधीक्षक एंटी-इवेशन ने दस लाख की डिमांड की। बाद में वे 8 लाख देने पर सहमति बनी। 28 अगस्त को एक लाख केस इन्होंने ले लिया था आज सात लाख रूपये देने के लिए आये थे जिसे सीबीआई ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
 

Rakhi Yadav