एंटी नारकोटिक्स सेल को मिली बड़ी कामयाबी, दो अलग-अलग मामलों में 2 आरोपी काबू (VIDEO)

1/16/2022 1:21:23 PM

यमुनानगर (सुमित) : एंटी नारकोटिक्स सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों काबू किया है। पहले मामले में टीम मे 15 ग्राम स्मैक सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो रादौर और आसपास के सैंकडों गांवों में युवाओं को टारगेट बनाकर उन्हें स्मैक व नशे की लत लगाकर काली कमाई कर रहा था। अब उसे एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी ताकि इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सके। 

वहीं दूसरे मामले में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने देसी कट्टे के साथ एक युवक को काबू किया। इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने बताया कि गलोली गांव के तूफान सिंह नाम के एक युवक को देसी कट्टे और एक जिंदा राउंड के साथ पकड़ा है। उन्होंने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी उसी के आधार पर छापेमारी कर इसे गिरफ्तार किया गया है। अब पूछताछ की जाएगी कि ये अवैध हथियार कहा से लाया था और क्यों इस तरह अवैध हथियार लेकर घूम रहा था। आज इसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana