एंटी नार्कोटिक्स सैल की टीम ने अवैध देसी पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूसों सहित युवक किया काबू

2/28/2021 9:16:39 AM

यमुनानगर : पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि एंटी नार्कोटिक्स सैल की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूसों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बाडी माजरा पुल से होता हुआ एक युवक अवैध हथियार लेकर शहर में आएगा।

इस सूचना के आधार पर ए.एस.आई. जसवीर सिंह, सतीश, अमित, पंकज, संदीप की टीम ने बाडी माजरा पुल पर जाकर नाकेबंदी की। कुछ देर बाद एक युवक पैदल आता दिखाई दिया, जो टीम को देख भागने लगा, लेकिन टीम ने उसे गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसकी पहचान खेड़की ब्राह्मणों निवासी नरवैर सिंह पुत्र सतनाम सिंह के रूप में हुई है। आरोपी पर पहले भी हत्या व आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana