वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद ही शरीर में एंटीबॉडीज होते हैं तैयार : सीएमओ

10/30/2021 9:59:08 AM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कई तरह की संभावनाएं जताई जा रही हैं। लेकिन अब कोरोना के केस कम होने लगे हैं। जिसके बाद लोग भी लापरवाही बरतने लगे हैं। देश में अभी भी ऐसे भारी संख्या में लोग हैं जिन्होंने कोरोना की एक डोज लगवा ली, लेकिन दूसरी डोज लगवाने में लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे लोगों को हम आगाह करना चाहते हैं कि करोना कि दोनों डोज लेने के 14 दिन बाद ही शरीर में एंटीबॉडीज तैयार होती हैं। जिसके बाद शरीर में कोरोना से लड़ने की शक्ति तैयार हो जाती है। करोना कि पहली डोज लगवा चुके काफी संख्या में लोगों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई।

सीएमओ डॉ विजय दहिया ने बताया कि हालांकि देश में 104 करोड़ लोगों ने कोरोना रोधक वैक्सीन लगवा ली हैं। यमुनानगर में भी 1लाख13000 लोगों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई है। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदेश भेज कर वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हालांकि कोरोना काफी हद तक नियंत्रण में है। जिला में इस समय कोरोना के 4 केस हैं। लेकिन यह भी सच है कि करोना पूरी तरह देश और दुनिया से गया नहीं है। वह फिर से सक्रिय होकर नए रूप में सामने आ सकता है। इसलिए जहां मास्क व सोशल डिस्टेंस जरूरी है। वहीं कोरोना कि दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है, तभी कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने करोना कि दोनों डोज लगाई थी, कोरोना काल में उन्हें करोना से ज्यादा दिक्कत नहीं आई। इसलिए कोरोना रोधक दोनों वैक्सीन लेनी चाहिए। वहीं सीएमओ डॉक्टर विजय दहिया ने बताया कि जिला में 172 डेंगू के केस है। लोग लापरवाही न बरतें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana