गरीब जनता को 'मनोहर सौगात', अब 10 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन(video)

2/17/2018 5:01:48 PM

यमुनानगर(सुमित अोबरॉय): हर गरीब व्यक्ति को 10 रुपए में भर पेट भोजन के लिए  अंत्योदय आहार योजना के तहत यमुनानगर में कैंटीन का उद्घाटन किया गया। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरियाणा के 4 जिलों में कैंटीन का उद्घाटन कर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दीं।

मुख्यामंत्री हरियाणा ने 4 जिलों हिसार, फरीदाबाद, गुरुग्राम और यमुनानगर में 10 रुपए में भरपेट भोजन हर आदमी को मिले इसके लिए सस्ती कैंटीन खोली गई है। इस कैंटीन को खोले जाने का उद्देश्य मात्र यह है कि हर व्यक्ति को भोजन उपलब्ध हो। 10 रुपए देकर कोई भी व्यक्ति भोजन प्राप्त कर सकता है। 

दीनदयाल उपाध्याय जी के द्वारा दी गई योजनाअों के दिशा निर्देशों से प्रेरित होकर इस योजना की विधिवत शुरुआत की गई। सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को ये आश्वासन दिया है कि भोजन के अभाव में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा।