CM का ऐलान : अंत्योदय परिवार के किसी भी सदस्य के आकस्मिक निधन होने पर देंगे 5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता

3/16/2023 8:24:37 PM

चंडीगढ़ : प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लगातार आम जनमानस के हितों के लिए कोई न कोई ऐलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम ने आज एक और ऐलान किया है। अपने ट्वीटर के जरिए मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि वे अंत्योदय परिवार को किसी भी सदस्य के आकस्मिक निधन होने पर 5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। ट्वीटर पर उन्होंने लिखा कि “गरीब आदमी अपने काम में जीवन का जोखिम तो लेता है पर उस जोखिम के लिए कभी सुरक्षा नहीं ले पाता... वह सुरक्षा उन्हें अब मैं दूंगा। हम अब हरियाणा के हर एक अंत्योदय परिवार को किसी भी सदस्य के आकस्मिक निधन होने पर 5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे।” मुख्यमंत्री के इस ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं। कोई सीएम के इस फैसले के स्वागत कर रहा है तो कोई इसे चुनावी घोषणा बता रहा है।

 

क्या है अंत्योदय योजना ?

ये योजना हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से वह सभी परिवार जिनकी आए सालाना आय 1 लाख रुपए से कम है उनके पहचान पत्र बनवाए जाते हैं। जिससे कि उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का प्रयास किया जा सके। इन पहचान पत्रों के माध्यम से हरियाणा सरकार के पास इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों का अभिलेख आ जाएगा। जिससे कि सरकार इन लोगों की आय में वृद्धि करने का प्रयास कर सकेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Editor

Mohammad Kumail