ससुराल पहुंची अनु कुमारी का हुआ भव्य स्वागत, दीपेंद्र हुड्डा ने दी बधाई

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 06:46 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के गांव मंडोरा में आज युपीएससी में देश में दूसरे स्थान पर रहने वाली अनु कुमारी के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा बतौर मुख्य अतिथि रहे। यहां अनु की ससुराल है।
PunjabKesari
इस अवसर पर दीपेंद्र हुड्डा ने अनु कुमारी को बधाई दी और सरकार से मांग की कि  UPSC के एग्जाम में टॉप 5 में से 3 हरियाणा के बच्चे हैं। जिन्हें सरकार एक समारोह आयोजन कर सम्मानित करें। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे हरियाणा और सोनीपत की बेटी ने देश में प्रदेश का नाम रोशन किया है। वही दूसरे नंबर स्थान प्राप्त करना कोई आसान बात नहीं होती। इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है और यह उसी का नतीजा है। मैं इसके लिए उनको बधाई देता हूं।
PunjabKesari
वहीं, अनु कुमारी ने कहा कि यह उसके लिए बहुत खुशी की बात है कि उसी के ससुराल में उसका जोरदार स्वागत हुआ है। मुझे बहुत ही अच्छा लगता है कि मैं ऐसे समारोह में पहुंचती हूं। जहां पर मैं लोगों को प्रेरणा दे सकती हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपने ससुराल की महिलाओं और लड़कियों से सिर्फ यही कहूंगी कि मन लगाकर पढ़े और सपने देखें। अगर वह मेहनत करेंगे तो उनके सपने जरूर साकार होंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static