सब जूनियर स्टेट जूडो चैंपियनशिप में अनुराग ढांडा ने की शिरकत, कहा-आप की सरकार में जूडो को मिलेगा बढ़ावा

11/26/2023 9:37:25 PM

कैथलः आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने रविवार को आरकेएसडी कॉलेज में आयोजित सब जूनियर हरियाणा स्टेट जूडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि यहां सभी खिलाड़ी अपने अपने जिले में अलग अलग कटेगरी में जीतकर स्टेट लेवल के लिए मुकाबला करने पहुंचे हैं। सभी टीमों को मेरी शुभकामनाएं हैं। 

उन्होंने कहा कि हम आने वाले दिनों हरियाणा में बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं, यदि ये बदलाव होता है तो ऐसी प्रतियोगिताओं को सरकार पूरा समर्थन दिया करेगी। इससे भी बड़े बड़े आयोजन आने वाले समय में कराएंगे, खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारेंगे और दुनिया में बड़ी से बड़ी कामयाबी हासिल कर सकें उसके लिए जमीन तैयार करेंगे।

वहीं सीएम की समालखा जनसभा पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम खट्टर ने जमीन पर कोई काम नहीं किया है। सिर्फ और सिर्फ झूठी घोषणाएं कर वाहवाही लूटने में लगे हैं। आज भी क्षेत्र के स्टेडियम और सड़कों की खस्ता हालत है। पिछले 9 सालों में सीएम ने सिर्फ घोषणाएं ही की है। कोई काम नहीं किया।

वहीं उन्होंने सीएम द्वारा वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार तक के परिवारों की बेटियों की फ्री शिक्षा को लेकर की गई घोषणा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि फ्री शिक्षा सबका अधिकार है, इसे दायरे में नहीं बांधना चाहिए।शिक्षा तो सबकी फ्री होनी चाहिए, पूरी फ्री होनी चाहिए और अच्छी होनी चाहिए। इस देश में पैदा होने वाले हर बच्चे का अच्छी शिक्षा का अधिकार है। आम आदमी पार्टी की सरकार में सबको मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं।

उन्होंने कहा कि गरीबों के बच्चे कैसे आगे बढें? सरकार उनके मां बाप की नौकरियां छीन रही है। आम आदमी पार्टी सफाई कर्मचारियों की मांगों को समर्थन करती है। सरकार को तुरंत हटाए गए कर्मचारियों को वापस लेना चाहिए। वहीं 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर सभी सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। 

 इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के एजुकेशन विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर सतबीर गोयत, सुनील सहारण, पुरुषोत्तम सरपंच, संदीप मलिक और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal