इंद्रधनुष ग्राम योजना के लिए आवेदन 25 तक

2/20/2018 11:25:03 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की पहल पर इंद्रधनुष ग्राम योजना के लिए ग्राम पंचायतें इसी माह 25 तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। ग्राम की उपलब्धियों के आधार स्टार रेटिंग प्राप्त करने के लिए 7 अलग-अलग श्रेणियों के तहत आवेदन किया जा सकता है। जिस भी पंचायत को 7 रंग के स्टार मिलेंगे, उसे योजना के तहत इंद्रधनुष ग्राम का दर्जा मिलेगा और विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष अनुदान मिलेगा। आवेदन के उपरांत पंचायत के दावे की समीक्षा अंतर जिला समिति करेगी। एक जिला की समिति दूसरे जिले में जाकर यह काम करेगी। यह समिति 23 मार्च तक अपनी रिपोर्ट के आधार गांवों को स्टार रेटिंग प्रदान करेगी। 

हर श्रेणी के लिए मिलेगा अलग रंग का स्टार
इंद्रधनुष ग्राम योजना के तहत सुशासन के लिए सुनहरी रंग, विकास में सहभागिता के लिए सिल्वर, लिंगानुपात में बराबरी के लिए गुलाबी, परानी न जलाने वाले तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय कार्य करने वाले गांव को हरा रंग, स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गांव को सफेद रंग, अपराध मुक्त व सामाजिक सद्भाव वाले गांव को भगवा रंग तथा जिस गांव में स्कूल में पढऩे वाले बच्चों में ड्रॉपआऊट की दर सबसे कम होगी उसे आसमानी रंग का स्टार मिलेगा।