राशन डिपो के लिए आवेदन का समय एक सप्ताह बढ़ाया गया, 33 प्रतिशत डिपो पर महिलाओं का अधिकार: डिप्टी सीएम

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 09:41 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राशन डिपो के आवेदन के लिए एक सप्ताह का समय बढ़ा दिया है। डिपो लेने के इच्छुक लोग अब अंत्योदय सरल पोर्टल पर 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते है, पहले आवेदन के लिए सात अगस्त अंतिम दिनांक थी। यह जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यमुनानगर जिले के दौरे के दौरान दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए राशन डिपो में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया है और इस नई आवंटन प्रक्रिया में 3224 में से 2382 राशन डिपो पर महिलाओं का अधिकार होगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राशन डिपो में महिलाओं के बैकलॉग को पूरा करने के लिए इन नए लाइसेंस आवंटन में 72 प्रतिशत डिपो महिलाओं को दिए जा रहे है। इसके अलावा तेजाब हमले से पीड़ित महिलाओं और विधवाओं को वरीयता देने का भी प्रावधान किया गया है। अब तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 5200 से ज्यादा लोगों के आवेदन आ चुके है।

रादौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा कि जेजेपी बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने पर पूरा बल दे रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी नए अभियानों के तहत प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर एक महिला और एक युवा को कमान देगी ताकि वे बूथ स्तर पर पार्टियों की नीतियों का प्रचार-प्रसार, नए लोगों को पार्टी से जोड़ने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का निरंतर संचालन कर सके। डिप्टी सीएम ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता इन अभियानों को सफल बनाने में जुट जाए ताकि पार्टी को और मजबूती मिले।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने प्रदेश की जनता से जो वादे किए थे उनको पूरा करने के लिए पिछले साढ़े तीन साल वे निरंतर प्रयासरत हैं और बहुत सारे वादों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज के चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर हर दूसरी सरपंच की कुर्सी पर महिलाओं को बैठाने का काम किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि राशन डिपो को भी 33 प्रतिशत महिलाओं को देने का निर्णय लिया गया जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है, यह हरियाणा सरकार का सराहनीय कदम है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में आपसी तालमेल से चल रही सरकार ने हर वर्ग के लिए कार्य किया है। प्रदेश में उद्योगों को बढ़ाने के लिए 34 हजार करोड़ रुपए का निवेश मारुति सहित अनेक कंपनियों द्वारा गया है और इससे प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेंगे। यमुनानगर दौरे के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विभिन्न निजी एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। स्थानीय लोगों द्वारा उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान दर्जनों परिवारों ने विभिन्न दलों को छोड़कर जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। दुष्यंत चौटाला ने पार्टी में शामिल हुए नए साथियों का स्वागत किया और उन्हें पूरा मान-सम्मान देने की बात कही।  

          (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static