ITI में प्रवेश के लिए इस दिन तक करें आवेदन, ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू

6/24/2018 12:24:12 PM

चंडीगढ़ (ब्यूरो): हरियाणा सरकार ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई.टी.आई.) में सत्र 2018-19 के लिए ऑनलाइन प्रवेश काऊंसिलिंग के लिए हैल्प डैस्क या कॉल सेंटर की स्थापना हेतु बुनियादी ढांचे के निर्माण के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्य के सभी आई.टी.आई. में ऑनलाइन प्रवेश जुलाई 2018 के पहले सप्ताह के भीतर शुरू होने जा रहे हैं। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी सरकारी आई.टी.आई. में हैल्प डैस्क और परामर्श केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहां प्रशिक्षुओं की संख्या 100 से अधिक है और जहां प्रशिक्षुओं की संख्या 100 से कम है लेकिन सी.ओ.पी.ए. ट्रै़ड संचालित है। 

उन्होंने कहा कि 100 से 200 मंजूर सीटों की क्षमता वाले संस्थानों में प्रिंटर के साथ 5 कम्प्यूटर सिस्टम, न्यूनतम 2 एम.बी.पी.एस. ब्रॉडबैंड इंटरनेट की गति, 5 डेटा एंट्री ऑप्रेटर और 5 के.वी.ए. काडी.जी. सैट होना चाहिए। इसी प्रकार, 200 से अधिक और 500 तक स्वीकृत सीटों की क्षमता वाले संस्थानों में प्रिंटर के साथ 10 कम्प्यूटर सिस्टम, न्यूनतम 2 एम.बी.पी.एस. ब्रॉडबैंड इंटरनेट की गति, 10 डेटा एंट्री ऑप्रेटर और 10 के.वी.ए. डी.जी. सैट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 500 से अधिक स्वीकृत सीटों की क्षमता वाले संस्थानों में प्रिंटर के साथ 20 कम्प्यूटर सिस्टम, न्यूनतम 5 एम.बी.पी.एस. ब्रॉडबैंड इंटरनैट की गति, 20 डेटा एंट्री ऑप्रेटर और 10 के.वी.ए. डी.जी. सैट होना चाहिए।


 

Deepak Paul