लंबे इंतजार के बाद 7,909 JBT की नियुक्ति, बाकियों पर लटकी कोर्ट की तलवार

4/28/2017 10:29:58 AM

चंडीगढ़(सनमीत):पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा 9455 जे.बी.टी. के चयन पर नियुक्ति पत्र जारी करने पर लगाई गई रोक को हटाने के बाद गुरुवार को शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। अधिकारियों की मानें तो अभी केवल 7909 जे.बी.टी. को ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इनका रिकार्ड दुरुस्त पाया है। करीब 1600 उम्मीदवार फिंगर-प्रिंट्स वैरीफिकेशन के दौरान अनुपस्थित रहे हैं और कई उम्मीदवारों की वैरीफिकेशन अभी पैंडिंग है। 54 उम्मीदवारों की सीटें रिजर्व रखी जाएगी। इतना ही नहीं, भर्ती प्रक्रिया में 293 चयनित उम्मीदवारों का रिकार्ड सही नहीं पाया गया। शिक्षा विभाग ने इन 293 उम्मीदवारों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अतिरिक्त निदेशक वीरेंद्र दहिया का कहना है कि 293 उम्मीदवारों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाएगी। अभी केवल 7909 जे.बी.टी. को नियुक्ति देने के लिए वैबसाइट पर सूची अपलोड की जा रही है।

अगली प्रक्रिया के लिए ए.जी. से ली जाएगी राय  
पहली लिस्ट जारी करने के बाद अगली प्रक्रिया शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग हाईकोर्ट और सरकार के एडवोकेट जनरल से राय लेगा। फिलहाल प्रदेश के 5 हजार गैस्ट जे.बी.टी. पर अभी शिक्षा विभाग ने कोई फैसला नहीं लिया। उधर, पंचकूला में शिक्षा निदेशालय के गेट के आगे पात्र अध्यापक संघ 2013 ने भी अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रखा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने शिक्षा निदेशालय के मुख्य गेट पर ताला लगाया हुआ था। 

यह है मामला 
हुडा सरकार में वर्ष 2011 में 9870 जे.बी.टी. की भर्ती प्रक्रिया निकाली गई थी। वर्ष 2013 के एच.टेट के उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 12731 चयनित जे.बी.टी. नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कोर्ट के आदेश के तहत पहले 9455 जे.बी.टी. को ही नियुक्ति दी जा सकती है। लेकिन 2013 में चयनित एच.टेट उम्मीदवार भी अपनी नियुक्ति के पत्र जारी करने की मांग कर रहे हैं।