हरियाणा में एक नए टोल को मिली मंजूरी, जानिए कहां लगेगा?

2/1/2020 6:06:50 PM

रेवाड़ी (मोहिंदर): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को नई दिल्ली में हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में वाणिज्यिक वाहनों से टोल एकत्रित करने के लिए जिला रेवाड़ी के गांव गुजरवास के निकट सुबाना-कोसली-नाहर-कनीना मार्ग (राज्यीय राजमार्ग-22) के किलोमीटर 69.000 पर नया टोल प्वाइंट लगाने के लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।

मंत्रिमण्डल ने इस नए टोल प्वाइंट की समयावधि 31 मार्च, 2022 तक निर्धारित करने की भी स्वीकृति दी, क्योंकि राज्य में सभी चल रहे टोल प्वाइंट के लिए समयावधि की वैधता 31 मार्च, 2022 तक है। इस नये मार्ग पर टोल प्वाइंट की स्थापना से सरकारी खजाने के लिए अच्छा राजस्व प्राप्त होगा, क्योंकि जिला महेन्द्रगढ़ से खदान सामग्री ले जाने वाले भारी वाहन इस प्रस्तावित टोल प्वाइंट से गुजरते हैं।

Shivam