अमृत योजना के तहत 1690 करोड़ की विस्तृत योजना रिपोर्ट को मिली मंजूरी

8/15/2018 9:10:37 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा में अटल मिशन फॉर रिजुविनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमरूत) योजना के तहत 6 शहरों रेवाड़ी, जींद, करनाल, हिसार, यमुनानगर तथा फरीदाबाद में 109 करोड़ रुपए से सीवरेज, जलापूर्ती तथा बरसाती जल निकासी के कार्य किए जाएंगे। अमरूत योजना के तहत अब तक 1690 करोड़ की 16 शहरों की 31 विस्तृत योजना रिपोर्टों को मंजूरी मिल चुकी है तथा लगभग 890 करोड़ रुपए की 13 परियोजनाओं के काम अलॉट किए जा चुके हैं।

यह जानकारी आज यहां हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी की अध्यक्षता में अटल मिशन फॉर रिजुविनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमरूत)के लिए गठित राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में 6 विस्तृत योजना रिपोर्टों कीे मंजूरी दिए जाने के दौरान दी गई। बैठक में रेवाड़ी एवं जींद शहरों की लगभग 35 करोड़ की सीवरेज योजनाओं की विस्तृत परियोजना को मंजूरी मिली। इसके अलावा हिसार एवं करनाल शहरों की जलापूर्ती की लगभग 43 करोड़ रुपए की परियोजनाओं तथा लगभग 31 करोड़ की यमुनानगर तथा फरीदाबाद शहरों की बरसाती जलनिकासी की विस्तृत परियोजना को मंजूरी दी गई।
 

Rakhi Yadav