Air Pollution: हरियाणा के इस जिले में AQI हुआ 500 के पार, आसमान धुंए की सफेद चादर से ढका
punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 04:27 PM (IST)
फतेहाबाद (रमेश): दिल्ली के बाद हरियाणा के फतेहाबाद में वायु प्रदूषण का स्तर अपने अधिकतक स्तर तक पहुंच गया है। फतेहाबाद में आज एक्यूआई अधिकतम 500 के आंकड़े को पार कर गया। सुबह से ही आसमान धुंए और धुंध की सफेद चादर से ढका हुआ नजर आया। स्मोग के कारण सूरज की चमक भी फीकी रही। वहीं धुंए के कारण लोगो को भी परेशानियां का सामना करना पड़ा। आंखों में जलन और पानी बहने की लोग शिकायत करते दिखे। दृश्यता घटने के कारण वाहन चालक भी परेशान दिखाई दिए।
हालांकि इस वर्ष फतेहाबाद और आसपास के क्षेत्रों में पराली जलाने की घटनाओं पिछले वर्षों की तुलना में बेहद कमी आई है और इस वर्ष वायु प्रदूषण भी पिछले वर्षों की तुलना में नियंत्रित श्रेणी में रहा है। मगर आज एकाएक प्रदूषण बड़े स्तर से लोग परेशान दिखाई दिए। शहर के बाहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हालत काफी खराब दिखे। चारों और धुंए की सफेद लेयर ने पूरे इलाके को ढका रखा।