मनमानी : नियम पालना करवाने पर शर्मसार हो रहे पुलिस कर्मचारी

2/23/2020 12:49:37 PM

हिसार (ब्यूरो) : ट्रैफिक नियमों की पालना करवाना खुद ट्रैफिक कर्मचारियों के लिए ही सिरदर्दी बन गया है। कर्मचारी जहां जनता के फायदे के लिए सड़क पर नो-पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों को हटवा रहे हैं, चालान कर रहे हैं, वहीं उनको नौकरी से हटवाने तबादला करवाने की धमकियां तक झेलनी पड़ रही हैं। बीते 3 दिनों में ट्रैफिक पुलिस के साथ शहर में यह दूसरा वाकया हुआ है, जब उनको नियम पालन करवाने पर बीच सड़क में शर्मसार होना पड़ा। 

कैंप चौक पर हैल्मेट और लाइसैंस नहीं होने पर एक बाइक सवार का चालान काटने पर भाजपा नेत्री और उसके पी.ए. ने चौक पर ही कर्मचारियों को तबादला करवाने की धमकी व चालान भी खुद भरने की बात कह दी। मैडम के साथ आए पी.ए. ने कहा कि शहर में मैडम का नाम ही काफी है। जब इसने मैडम का नाम ले दिया था तो तुमने चालान कैसे किया। इससे 2 दिन पहले ही नो-पार्किंग से गाड़ी हटवाने पर एक युवती खुद को डी.सी. ऑफिस कर्मचारी बताकर ट्रैफिक पुलिस के गले पड़ गई थी।

Isha