सावधान! कहीं आप तो नहीं लगा रहे सोशल मीडिया Ghibli Style की फोटो ! हो सकता है बड़ा खतरा
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 01:03 PM (IST)

सिरसा: आजकल सोशल मीडिया पर गिब्ली स्टाइल फोटो का एक नया ट्रेंड छाया हुआ है। इसे गिब्ली स्टाइल एआई इमेज कहते हैं। लोग अपनी पर्सनल फोटोज को चैटजीपीटी और अन्य प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर उसे गिब्ली एनीमेशन जैसी इमेज बना रहे हैं।
यह ट्रेंड सेलेब्रिटीज से लेकर आम लोगों तक सभी में लोकप्रिय है। मगर यह ट्रेंड आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा बन सकता है। साइबर एक्सपर्ट का मानना है कि ओपन एआई जैसी कंपनियां, इन फोटोज का उपयोग एआई ट्रेनिंग के लिए कर सकती है तथा बिना आपकी सहमति के ये फोटोज डेटा ब्रोकर के जरिए साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों के हाथों में पहुंच सकती है।
साइबर अपराधी आपकी फोटोज का गलत इस्तेमाल कर आपको ब्लैकमेल कर सकते हैं। जैसे जैसे टेक्नोलॉजी अपना रूप बदल रही है। वैसे-वैसे साइबर क्रिमिनल्स ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आप सावधानी रखकर एआई स्कैम से बच सकते हैं। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि कुछ समय पहले तक जालसाज लिंक भेजकर, फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन जालसाजी करते थे, लेकिन अब फ्रॉड के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। S
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के जरिए साइबर अपराधी लोगों की आवाज को भी कॉपी कर साइबर फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं। इतना ही नहीं फोटो के जरिए आपका नकली वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड की जा रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के कारण जीवन जीतना आसान हुआ है, उतना ही जालसाजी की समस्या भी बढ़ गई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से नामी लोगों के डीप फेक वीडियो के कई मामले सामने आ चुके हैं।