एरिया मैनेजर से 1 लाख 43 हजार रुपये की धोखाधड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 01:08 PM (IST)

अंबाला: शहर में एरिया मैनेजर से 1 लाख 43 हजार रुपये की धोखाधड़ी हो गई है। दरअसल  ​जगाधरी निवासी कर्मबीर सिंह ने बताया कि वह पेस्टीसाइड कंपनी में अंबाला और यमुनानगर के एरिया मैनेजर है। उसके खाते से किश्त ऑटो डेबिट नहीं हो रही थी। 11 नवंबर 2021 को वह अंबाला के गांव केसरी में आया हुआ था। इस दौरान एक कॉल आई और उसने खुद को एक्सिस बैंक का कस्टमर केयर बताया। ठग ने उसका क्रेडिट कार्ड रजिस्टर्ड करने की बात कही।

इसके बाद मोबाइल हैक कर 3 ट्रांजेक्शन में निकाले रुपये ठग ने एक्सिस बैंक की एप्लीकेशन खुलवाई थी। उस दौरान उसके पास एक ओटीपी आया था। इसके बाद ठग ने पीड़ित से ओटीपी मांगा, लेकिन उसने नहीं दिया। इसके तुरंत बाद कार्ड से 3 ट्रांजेक्शन हुई। पहली ट्रांजेक्शन में 48 हजार 705 रुपये निकाले, दूसरी में 48 हजार 205 और तीसरी में 46 हजार 5 रुपये निकाल कुल 1 लाख 42 हजार 915 रुपये की चपत लगाई। शिकायतकर्ता ने बताया कि पहली ट्रांजेक्शन के तुरंत बाद एक्सिस बैंक की ओर से कॉल आई थी। बैंक की तरफ से तुरंत कार्ड को ब्लॉक किया गया, लेकिन शातिर ठग तब तक 3 ट्रांजेक्शन कर चुका था। इसके बाद भी ठग ने 50 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन करने की कोशिश की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static