कोरोना से जंग: लॉकडाउन दौरान इलाकों को किया जा रहा सेनेटाइज, मेयर बोले- हम जनता के साथ

5/4/2021 2:26:58 PM

यमुनानगर(सुमित) : हरियाणा में कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के 7 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है।ऐसे में बंद बाजारों और जिले की सब जगहों को  यमुनानगर नगर निगम की टीम सेनेटाइज करने का काम कर रही है। सूचना एवं लोक जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से लोगो को लॉकडाउन के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।

नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा की नगर निगम प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है । वहीं पूरे जिले को बड़े लेवल पर सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है ।  चौहान ने कहा कि भीड़ भाड़ वाले जितने भी इलाके हैं उन सभी जगहों को सेनेटाइज किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जितने भी मरीज कोरोना से ग्रस्त है और अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं उनके मिलने की व्यवस्था भी नगर निगम द्वारा की जा रही है। इस कोरोना महामारी के माहौल में हम जनता के साथ खड़े हैं । उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में भीड़ ज्यादा होती है उसको भी कंट्रोल करने के लिए प्रशासन की टीम लगी हुई है। मेयर ने कहा कि लोगों में जागरूकता आए इसलिए हर तरीके से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha