जेजेपी-आसपा के गठबंधन पर बोले अर्जुन चौटाला, कहा- गठबंधन के नहीं हैं कोई भी राजनितिक मायने
punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 04:55 PM (IST)
सिरसा (सतनाम सिंह): युवा इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने जेजेपी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि अगर इनका भविष्य किसी ज्योतिष से भी पुछा जाए तो वो भी कन्फ्यूज हो जाएगा कि इनकी लकीर कहां है। अर्जुन चौटाला ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस गठबंधन के कोई राजनितिक मायने हैं क्योंकि प्रदेश में इनकी राजनितिक हैसियत पूर्ण रूप से ख़त्म हो चुकी है। अर्जुन चौटाला आज सिरसा में अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
अर्जुन चौटाला ने कांग्रेस के सरकार बनाने के दावों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस में जब तक भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा हैं तब तक कांग्रेस का कुछ नहीं हो सकता। वहीं कुमारी सेलजा द्वारा दलित चेहरे को सीएम बनाये जाने के बयान पर अर्जुन चौटाला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस को चाहिए कि वो भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा को छोड़ कर किसी और को आगे करे तो हो सकता है कि कांग्रेस का कुछ बन जाए।
वहीं विधानसभा चुनावों को लेकर अर्जुन चौटाला ने कहा कि हर विधानसभा के अपने अलग-अलग मुद्दे होते हैं लेकर प्रदेश स्तर पर बेरोजगारी,फसलों के लिए एमएसपी और इंशोयरेंस वही कर्मचारियों को पक्का करना और उनकी पुरानी पेंशन स्कीम को लागु करवाना सहित तमाम मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)