''बाढ़ से बचाव के लिए सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए'', अर्जुन चौटाला ने सैनी सरकार को घेरा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 02:38 PM (IST)

सिरसा (सतनाम  सिंह) : रानिया से इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने हरियाणा में आई बाढ़ को प्रदेश सरकार की नाकामी करार देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, जिसकी वजह से लाखों एकड़ फसल बर्बाद हो गई। चौटाला ने मांग की कि किसानों को कम से कम 50 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके।

इनेलो विधायक ने हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री समय रहते उचित कदम उठाते तो हालात इतने बिगड़ते नहीं। चौटाला ने आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राजनीति के चलते हरियाणा के हितों की अनदेखी की, जिसका नुकसान पंजाब और हरियाणा दोनों को झेलना पड़ा।

उन्होंने कहा कि अगर पंजाब अपने वॉटर ट्रीटमेंट सिस्टम का सही इस्तेमाल करता तो हरियाणा के उन क्षेत्रों में पानी पहुंच सकता था जहां आज तक सिंचाई की दिक्कत रही है। इससे न सिर्फ हरियाणा को फायदा मिलता बल्कि पंजाब भी डूबने से बच जाता।

चौटाला ने आगे कहा कि हरियाणा में बाढ़ की गंभीरता इसलिए बढ़ी क्योंकि नहरों की सफाई और मरम्मत लंबे समय से नहीं कराई गई। नतीजतन पानी की निकासी बाधित हुई और किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। उनके अनुसार प्रदेश में करीब 3 लाख एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है, जबकि कुछ जिलों में नुकसान 12 हजार एकड़ से भी अधिक है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static