अर्जुन अवार्डी बॉक्सर जयभगवान पर हो सकती है FIR, जानिए मामला

6/9/2018 12:55:00 PM

फतेहाबाद : टोहाना सीआईए इंचार्ज जयभगवान एवं अर्जुन अवार्डी अौर कॉमनवेल्थ पदक विजेता हिसार में एक महिला अधिकारी के साथ मारपीट के मामले में फंस गए हैं। इस मामले में हिसार के उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बॉक्सर जयभगवान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए एसपी हिसार को पत्र लिखा है। मामले में जयभगवान का महिला अधिकारी के साथ राजीनामा नहीं होता तो सीआईए टोहाना इंचार्ज के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो सकती है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार जयभगवान के खिलाफ किसी भी समय हिसार पुलिस एफआईआर दर्ज कर सकती है। जयभगवान वर्तमान में फतेहाबाद के टोहाना में सीआईए इंचार्ज है। इससे पहले वह फतेहाबाद के भूना, भट्टू में बतौर एसएचअो सेवाएं दे चुके हैं।  

उधर इस मामले में जयभगवान ने कहा कि उक्त महिला अधिकारी ने ठेका हटवाने की कोशिशों में जुटी पंचायत को दबाव में लाने अौर अपने पति को बचाने के लिए उनके खिलाफ शिकायत दी है। 

Nisha Bhardwaj