कैब बुक कर बदमाशों ने डाली डकैती, कैब चालक को लूटकर हुए फरार

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 11:50 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। पांच बदमाशों ने पटौदी थाना एरिया में हथियार के बल पर डकैती डाली और फरार हो गए। इस बार बदमाशों ने कैब चालक को निशाना बनाया और कैब बुक करके बुलाई और चालक के साथ ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित कैब चालक ने इसकी शिकायत पटौदी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले दिनेश कुमार ने शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-39 में किराए पर परिवार के साथ रहता है। साल 2024 में अपने ससुर के नाम पर स्विफ्ट डिजायर कार लेकर कैब के रूप में चलाता है। 9 अक्टूबर देर रात ढाई बजे के लगभग कैब बुकिंग ऐप से उनको सेक्टर-12 से पटौदी जाने के लिए बुकिंग मिली। बुकिंग एसेप्ट करने के बाद सेक्टर-12 से कैब में पांच युवकों को बैठाया गया। जिसमें एक युवक चालक के साथ, जबकि चार युवक पीछे बैठ गए। सुबह चार बजकर 40 मिनट पर वह पटौदी बाईपास रोड पर जटौली के पास पहुंचा, तभी एक युवक ने कार रोकने के लिए बोला और कहां कि उसे उल्टी आ रही है।

 

कार रोकते ही एक युवक ने कट्टे और एक ने चाकू के बल पर उसका मोबाइल फोन,1300 रुपये नकद,पर्स ,कार के कागज छीने और कार से धक्का देकर उतार दिया। उसके बाद कार लूटकर फरार हो गए। इस वारदात के बाद राहगीर की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static