सेना भर्ती रैली की 30 जुलाई को होगी लिखित परीक्षा

7/28/2017 9:29:57 AM

अम्बाला छावनी (जतिन्द्र):मुलाना में आयोजित की गई सेना भर्ती रैली के सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 30 जुलाई को आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल वी.एस. सांखला ने बताया कि लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले सफ ल अभ्यार्थियों की बायोमीट्रिक अटैंडैंस लगेगी और उन्हें एडमिट कार्य के साथ-साथ अपना आधार कार्ड भी साथ लेकर आना होगा। इस परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और परीक्षा में लगभग 1100 अभ्यार्थी भाग लेंगे।

सफल उम्मीदवारों की सूची जारी:कर्नल सांखला
सेना शिक्षा कोर में शिक्षा अनुदेशक पदों के लिए फरवरी 2017 में हिसार में आयोजित की गई भर्ती रैली के 84 सफल उम्मीदवारों की सूची सेना की वैबसाइट पर जारी कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय अम्बाला छावनी के भर्ती निदेशक ने बताया कि सफल उम्मीदवारों को सेना शिक्षा कोर प्रशिक्षण कालेज एवं केंद्र पचमड़ी मध्यप्रदेश में आयोजित की जाने वाली शिक्षण अभिक्षमता परीक्षा एवं साक्षात्कार के लिए 4 अगस्त को पचमड़ी मध्यप्रदेश में रिपोर्ट करनी होगी